दिव्यांग जन अपने हक की खातिर होगे एकजुट पहुंचेंगे गांधी मैदान पटना

दिव्यांग जन अपने हक की खातिर होगे एकजुट पहुंचेंगे गांधी मैदान पटना

Bihar

 

गया – जिला परिषद सभागार भवन गया में सदर अनुमंडल के दिव्यांगजनों ने अपने मांगों को लेकर बैठक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी के उपाध्यक्ष सह आयोजक अध्यक्ष श्री ह्रदय यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री धीरज कुमार धनराज,प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर प्रखंड गया,जिला डीपीजी अध्यक्ष्या सुश्री रीता रानी प्रसाद एवं प्रोग्राम मैनेजर संटू कुमार उपस्थित थे। मौके पर ह्रदय यादव ने दिव्यांगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में भी हमारे दिव्यांगजन सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं के लाभ से वंचित है। जिसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है, इसी वजह से आज भी दिव्यांग वर्ग अपनी समस्याओं से जूझ रहा है। वर्तमान समय में दिव्यांगजन पेंशन का लाभ भी सही रूप में नहीं ले पा रहे है, यहां तक अभी भी बिहार के हजारों दिव्यांगों का प्रमाणीकरण नही हो पा रहा है। जिससे की बिहार में अभी भी दिव्यांगो का सही आंकड़ा नहीं मालूम है। दिव्यांग जनों के बीच जागरूकता ,शिक्षा और रोजगार के उद्देश्य को लेकर आगामी 3 दिसंबर 2021 को पटना के गांधी मैदान में भव्य सम्मेलन और मेले का आयोजन बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के सौजन्य से किया जा रहा है। जिसके लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के दिव्यांग जनों को जागरूक किया जा रहा है इस सम्मेलन में लगभग दो लाख दिव्यांगों के आने की संभावना है जिसके रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी क्षमता अनुसार अपने-अपने घरों से कम से कम एक ग्लास चावल और आधा ग्लास दाल जरूर दान करें। जिससे कि सम्मेलन में आने वाले सभी दिव्यांग जनों को समरस भोजन कराया जा सके। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज कुमार धनराज ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एसोसिएशन की ओर से पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के आयोजन समिति का गठन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि बे अपने स्तर से पटना के गांधी मैदान तक दिव्यांग जनों को लाने और ले जाने में मदद करें, साथ ही उनमें जागरूकता लाएं। सम्मेलन होने तक संगठन के द्वारा महाहस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमे सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रखंड के दिव्यांगजन अपना अपना यूडी आईडी कार्ड बनवा लें । उसके बाद आप प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर पेंशन के लिए आवेदन दे दें । यदि इन कार्यों में आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप बेहिचक आप हमसे संपर्क कर सकते हैं मैं सदा है आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी दिली इच्छा होती है कि मैं प्रतिदिन किसी ने किसी दिव्यांग की मदद करूं जिससे मेरे मन को प्रसन्नता होती है।

दिव्यांग जन अपने हक की खातिर होगे एकजुट पहुंचेंगे गांधी मैदान पटना

जिला अध्यक्षता सुश्री रीता रानी प्रसाद ने सभी दिव्यांगों को संबोधन में कहा की जिले के दिव्यांग जनों को संगठित करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु मैं गया जिले के दिव्यांग जनों को कर रही हूं कि मैं पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां पर वे अपने हक के लिए सरकार के सामने अपनी आवाज को बुलंद कर सकें। इस मौके पर जिला सचिव उतामा कुमार,कुंदन कुमार पाण्डेय, प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ महेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार सुमन ,सौरभ कुमार, मोहम्मद फैजी, विनोद कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, अर्चना देवी, सरोज कुमार, के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *