
मोतिहारी: बिहार में जल जीवन हरियाली शराबबंदी, दहेज प्रथा, एवं बाल विवाह को लेकर बने मानव श्रृंखला को सफल बानने के लिए एक तरफ पूरी सरकारी महकमा लगा हुआ था।
वही दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक एव आशा कर्मियो ने अपनी वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर बिरोध करती नजर आई।

पुरे बिहार एव मोतिहारी जिले के सभी प्रखंडों में जो शराब बंदी को लेकर 21 जनवरी 2018 बनाये गए मानव श्रृंखला जैसा खास नही दिखा जिले के सभी क्षेत्रो में छिटपुट मानव श्रृंखला देखने को मिला।
वहीं जिलाधिकारी ने एक नई अनोखी पहल कर मेहसी, बॉर्डर पर ढोल बजा कर लोगों को जागरूक करते नजर आये। वहीं मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड में कुछ ही चयनित जगहों पर ही मानव श्रृंखला में लोगों को देखने को मिला।
मानव श्रृंखला के लिए वही छतौनी सदर डीएसपी विनीत कुमार ,मधुबन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा , बीडीओ रामजी प्रसाद, अंचलाधिकारी राकेश रंजन , अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमेघावी जिले के सभी पदाधिकारियों मुस्तैद दिखे।