
ओकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट, बेतिया: डायट कुमारबाग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिला शिक्षिका रूपा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई यह घटना छावनी के समीप मेहदिया- बारी के नजदीक की है।
वहीं शिक्षिका रूपा कुमारी, बेतिया राज हाई स्कूल की शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कुमारबाग डाइट में गई हुई थी, घर लौटने के क्रम में बेतिया से नरकटियागंज के तरफ जा रही जय माता दी बस की टक्कर से यह घटना घटी।
वहीं शिक्षिका कुछ वर्षों से यहां राज इंटर कॉलेज में कार्यरत थी स्थाई पता समस्तीपुर, पावर हाउस के जितवारपुर ग्राम की रहने वाली महिला थी। इनके तीन लड़के एवं एक लड़की हैं। जो कि अब उनके मरने के पश्चात बेसहारा हो गई हैं। वहीं यह वर्तमान में काली बाग, बेतिया में डेरा लेकर रहती थी।