
मोतिहारी कोर्ट परिसर में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुच पुलिस कार्यवाई में जुट गई है घायल गोविंदा को इलाज का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । यह घटना तब हुई गोविंदा कोर्ट में हाजिर होने आया था गया था तभी अचानक ने गोली चल गई। बताया जा रहा है घायल अपराधी गोविंदा का कहना है कि वो खुद पिस्टल लेकर कोर्ट परिसर में गया था और पिस्टल का स्टाइगर चढ़ा पैंट पे रखा था झुकने के क्रम स्टाइगर दब गया और गोली गोविंदा के जांघ में लग गई। घटना की पुष्टि पुलिस के जांच के बाद पता चल पायेगा। जानकारी के अनुसार गोविंदा कई लूट कांडा में गिरफ्तार होकर बाल सुधार गृह भेजा गया था। जहाँ उसके साथियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उसे सुधार गृह भगा ले गए थे। जिससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गई थी