सात निश्चय नल-जल योजना में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: सरोज कुमार बैठा।

सात निश्चय नल-जल योजना में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: सरोज कुमार बैठा।

East Champaran

रिपोर्ट= रविशंकर मिश्रा, सुगौली (17 फरवरी 2020) बीडीओ  सरोज कुमार बैठा ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना व गली-नाली पक्कीकरण योजना को पूरा करने में किसी भी तरह का बहानाबाजी अब नहीं सुनी जाएगी।

सोमवार को पंचायत सचिव और वार्ड के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अद्यतन स्थिति को ले समीक्षात्मक बैठक किया बैठक में सात निश्चय योजना में शामिल नल-जल योजना व गली-नाली पक्कीकरण योजना का पंचायत बार गहन समीक्षा की गई।

पंचायत बार प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नल-जल योजना को पूरा करने में शिथिलता बरते जाने की बात सामने आने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी लंबित योजनाओं को  जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ हीं  कई वार्ड  में योजना पूर्ण हुए बिना हीं सौ फीसदी राशि निकासी की बात सामने आयी।

पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछकर स्थिति स्प्ष्ट करने को कहा। वहीं काम के एवज में जेई के अनुशंसा के बाबजूद कार्य एजेंसी को भुगतान करने में आनाकानी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उसके बाद सभी पंचायत सचिव को जीएसटी रजिस्ट्रेशन अविलंब कराने को कहा। बाद में बीडीओ ने बताया कि सात निश्चय योजना में शामिल नल-जल योजना को पूरा करने में तेजी लाने की दरकार है।

इसके लिए कार्य एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया है। वहीं गली-नाली की स्थिति तुलनात्मक रूप से कुछ संतोषजनक है। बैठक मे लगभग सभी पंचायत सचिव व वार्ड उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *