बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट!
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान मे शामिल बाजरा टीम के संयुक्त छापेमारी में थानाक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से दो लीटर देशी चुलाई शराब सहित अन्य कांड़ो के एक दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि रतनमाला से दो लीटर देशी चुलाई शराब के साथ संजय महतो को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही पूर्व के शराब कारोबारी जौकटिया निवासी विकाउ सहनी को एवं पांच वारण्टी बकुलहरा निवासी राजबंशी राम,
महिंद्र राम एवं जयकिशोर राम तथा बहुआरवा निवासी गोपाल यादव एवं कोहड़गड निवासी मदन पटेल को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही चार नशेड़ी को शराब के नशे के हालत में दूधा भलुई निवासी मनु कुमार सिंह, रूपेन्द्र कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह तथा लालसरैया से नीतीश विश्वास को गिरफ्तार कर सभी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुति के लिए भेज दिया गया है।