बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के अहवर कुड़िया पंचायत में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं संवेदक के मिली भगत से मानक के विपरीत घोर लापरवाही के कारण बनी अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की धज्जियां उड़ाई गई है बताया जाता है की इस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन पर लगी टीन के करकट उजड़ने समुचित संसाधन विहीन होने तथा इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि इस भवन का निर्माण षष्टम राज्य वित्त आयोग से योजना संख्या 03/2023-2024 के अंतर्गत किया गया है जिसका प्राकलित राशि 7लाख 48हजार 30रुपैया है। अभिकर्ता पंचायत सचिव संतोष कुमार यादव है। इसका उद्घाटन 2 अक्टूबर 2023 को इंजीनियर अधिकारियों के जांच का कर दिया गया है उद्घाटन के 15 दिन बाद भवन के छत पर लगी टीन के करकट धराशाई हो गई है।जो भवन के निर्माण के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। जो जांच का बिषय है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदन देने वालों ग्रामीणों में अखिलेश प्रसाद, मिथुन कुमार, संजय प्रसाद चौरसिया सुभाष प्रसाद चौरसिया लालबाबू प्रसाद, अरुण यादव संतोष यादव, गणेश यादव ,करीमन राम,बच्चा राम आदि ने बताया कि पूर्व से विवादित भूमि पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन नहीं बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी समेत स्थानीय अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर शिकायत भी किया गया है इसके बावजूद छत पर लगी करकट उजड़ गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बरुन केतन ने बताया कि फिलहाल मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है इसके बावजूद जांच कर कार्रवाई की जाएगी इधर मुखिया पति किशनदेव पंडित ने बताया कि 16 अक्टूबर के रात्रि में आई तेज आंधी ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का करकट को उजाड़ दिया है। इसकी सूचना प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दी गई है।