बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मैनाटाड़( पच्छिम चम्पारण)
अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में बिजली विभाग की टीम ने टोला चपरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में छापेमारी करते हुए चार लोगों को बिजली चोरी करने के मामले में चिन्हित किया है।
मामले की जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि अवैध बिजली चोरी करने के मामले में मैनाटाड़ थाना क्षेत्र की रमपुरवा गांव निवासी कमलेश राम, बबीता देवी, रमेश पटेल तथा विनोद पटेल को चिन्हित किया गया। वहीं चिन्हित करने के बाद चारों आरोपियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इधर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता सुशील कुमार के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वही एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले में अग्रतार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।