बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा/मैनाटाड(पच्छिम चम्पारण)
रविवार को मैनाटांड में मौसम ने यू टर्न लिया। पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह से नमी युक्त पुरवा हवा के साथ आसमान में घने बादल की आवाजाही लगी रही। देखते ही देखते 8:30 बजे से गरज-चमक के साथ बूंदाबंदी शुरू हो गई. इससे मौसम काफी खूशगवार हो गया। मौसम एम हुए बदलाव का असर प्रखंड के तापमान पर भी पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गया। दिनभर मौसम के कई रंग दिखे। सुबह में हवा संग बारिश से तपिश झेल रहे प्रखंडवासी को काफी राहत पहुंची। लेकिन दोपहर में फिर से हल्की धूप निकल आयी। डेढ़ बजते-बजते लगा की अब धूप खिलेगी तो वातावरण में मौजूद नमी के कारण गर्मी से ज्यादा उमस लोगों को बेहाल करेगी। कुछ देर तक लोगों को उमस भरी गर्मी भी महसूस हुई।
हालांकि आसमान में बादल उमड़ते घुमड़ते रहे जिसके चलते गर्मी के तेवर को नरम कर दिया। फिर से पुरवा हवा का रफ्तार बढ़ी और फिर से आसमान में बादल छा गये। जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया। सुहाने मौसम होने के बाद बाजार में चहल पहल दिखी और लोगों ने मौसम का जमकर लुफ्त उठाया।
आम-लीची के लिए वरदान साबित होगी बारिश
रविवार सुबह से मैनाटांड प्रखंड में हुई बारिश से सबसे ज्यादा बागवानी फसलों का फायदा हुआ है। उद्यान पदाधिकारी श्रीनिधि कुमार ने बताया की तेज गर्मी से आम और लीची के टिकोले गिरने लगे थे। इससे आम उत्पादकों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन ऐन वक्त पर हुई बारिश टिकोले के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया की किसानों को चाहिए मौसम का इंतिजार कर बागवानी फसलों में कीड़ें से बचाने के लिए दवा का छिड़काव करें। इधर गन्ना किसानों को यह बारिश फायदेमंद साबित होगा। और तेजी से विकास होगा।