बेतिया में सुप्रिया सिनेमा स्थित गोल्डन सुपर मार्केट जेनरल स्टोर में हुई भीषण चोरी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नगर थाना क्षेत्र के सुप्रिया सिनेमा स्थित कॉर्नर पर समोसा हाउस के सामने, गोल्डन सुपर मार्केट मे प्रातः काल के समय 6 चोरों के द्वारा शटर तोड़ कर गल्ला से 3 लाख रुपए कैश की चोरी कर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही दुकान के मालिक घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी,
साथ ही पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।लगातार इस एरिया का सभी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है,घटना के वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, दुकान मालिक के द्वारा अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति के नजर में ये चोर कहीं दिखाई दे या कोई सूचना मिले तो पुलिस को जरूर ही खबर करे।
इस चोरी की घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस का गश्ती दल अपने कर्तव्य निभाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है,अगर पुलिस का गश्ती दल सक्रिय,सक्षम रहता तो चोरी की घटना प्रातःकाल में नहीं हो पाती,इस चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है,अब पुलिस के लिए यह जिम्मेदारी बनती है कि यथाशीघ्र चोरों को पड़कर हवालात के अंदर बंद किया जाए,ताकि आम जनता और उसे क्षेत्र के दुकानदारों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बन सके।