लौरिया में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, मतदान केंद्र सत्यापन व रूट मैप बनाने का निर्देश।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लौरिया और साठी थाना क्षेत्र के सभी 12 सेक्टर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही रूट मैप चिह्नित कर तैयार करने तथा एएमएफ और निगहित मानचित्र बनाने का कार्य भी समयबद्ध ढंग से संपन्न करने पर जोर दिया गया।
समीक्षा बैठक में सीडीपीओ बृजेश कुमार, कृषि समन्वयक सोनमक, शैलेंद्र कुमार, चंद्रशेखर चौबे, सचिन कुमार द्विवेदी, जीविका पदाधिकारी ललन कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।