चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो, बेतिया: नवलपुर सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति को देख लोरिया जोगापट्टी विधायक विनय बिहारी के अथक प्रयास से बेतिया एनएच 727 के मनुआपुल से जोगापट्टी भाया नवलपुर रतवाल से जुड़ने वाली सड़क के नव निर्माण के लिए कुल ₹12 करोड़ रुपए में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी त्रिभुवन कुमार सिंह को सड़क सहित पुल पुलिया को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए विभागीय स्तर से दिया गया परंतु उक्त अभिकर्ता द्वारा समय अवधि के भीतर कार्य को नहीं पूरा करने पर विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई जो आज लगभग वर्षो से अधर में लटका हुआ है जो धीरे-धीरे गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है जबकि इस सड़क मार्ग के बन जाने से जिला मुख्यालय बेतिया से उत्तर प्रदेश आने जाने में लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी परंतु विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य के लिए कोई प्रयास नहीं करने से इस क्षेत्र के लोगों में उदासीनता कायम है।
