
रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा सुगौली: जल जीवन हरियाली के अन्तर्गत 19 जनवरी को होने वाली मानव शृँखला का बहिस्कार करने का फैसला नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा लिया गया है।
उपयुक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष नितीश कुमार संयोजक अखिलेश कुमार कबीर अहमद पिंकी कुमारी ने संयुक्त रुप से बताया कि 9जनवरी को शिक्षक संघ के द्वारा हाई कौर्ट मे एक याचिका दायर कि गई है।
उक्त दायर याचिका के आलोक मे शिक्षा बिभाग के द्वारा 19 जनवरी ,रविवार के दिन स्कुल खोलने कि बाध्यता को समाप्त कर दिया है, नियोजित शिक्षक संघ ने रखी शर्ते।
नियोजित शिक्षक संघ के संयोजक अखिलेश कुमार ने बताया कि संघ के द्वारा अपनी शर्ते सरकार के सामने रख दी गई है जिसमे समान कार्य के बदले समान बेतन भी शामिल है। अगर सरकार इसपर पहल करती है तो संघ के द्वारा मानव शृंखला पर विचार किया जा सकता है।
क्या कहते है अधिकारी
इस सन्दर्भ मे पुछे जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया है। जिसमे 19 जनवरी को मानव शृँखला को बहिस्कार करने का निर्णय लिया गया है जिसे वरीय पदाधिकारी को भेजा जा रहा है।