नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कई गाँव जलमग्न।

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कई गाँव जलमग्न।

Bihar West Champaran

बेतिया/सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर से प्रखंड की सभी नदिया खतरे के निशान को पार कर गई है।सिकटा और ओरिया नदी रौद्र रूप में है।सिकटा नदी के बाढ़ के पानी से जनता उच्च विद्यालय में परिसर में करीब तीन फीट पानी बह रहा है।

वही पुरैनिया गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है।पुरैनिया गांव होकर बॉडर चौक तक जाने वाली सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ जाने से सड़क मार्ग बंद होने के कगार पर है।नहर चौक स्थित छठिया घाट बाढ़ के पानी मे डूब गया है।बाढ़ के पानी के गति को देख लोग भयभीत है।

उधर ओरिया नदी का पानी सडकिया टोला गांव में घुस गया है।बलथर सिकटा मुख्य मार्ग पर सडकिया टोला गांव के समीप सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है।कभी भी आवागमन बंद हो सकता है।वही प्रखंड के मंगलपुर, छापेनिया, एकडरी, बिरइठ,कदमवा, जगरनाथपुर, सिकटा, समेत कई अन्य गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।सीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाढ़ से गांव तो प्रभावित है नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *