सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
बेतिया / सिकटा- कंगली पुलिस ने गश्ती के दौरान 110 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ाये तस्कर की पहचान पूर्वी चम्पारण के रामगढवां थाना के सिंहासनी के जैनुद्दीन खां के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ ने बताया कि गश्ती दल संध्या में सीमा के तरफ गया था। इसी बीच एक बाइक नेपाल से आयी। सिधवलिया के पास बाइक को रोककर तलाशी ली गई।
प्लास्टिक के बोरा में रखा गया 110 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब जब्त किया गया। सभी शराब के बोतल तीन सौ एमएल के सील पैक में थे। इस बीच धंधेबाज की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।