सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा पश्चिमी चंपारण) अलग अलग कार्यवाई के दौरान सिकटा व बलथर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ शराब तस्करों को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार सिकटा गश्तीदल ने हरिपुर धर्मपुर के पास से दो लोगो को शराब के साथ पकड़ा है।
दोनों गिरफ्तार पिता व पुत्र की पहचान मझौलिया थाना के बनकट मुसहरी निवासी हरेन्द्र राउत व इनका पुत्र भूषण पटेल के रूप में हुई है। इनके पास से 18.600 लीटर देशी नेपाली शराब जब्त किया गया। दोनों बाइक से शराब लेकर नेपाल से आ रहे थे। बाइक भी जब्त कर ली गई है।
इस मामले में अलग प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही सिकटा थानाक्षेत्र के सिरिसिया गांव में मद्यनिषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें ललन माझी के घर से चार लीटर चूलाई शराब जब्त किया गया। वही इनके भाई दुर्योधन माझी के घर से छः लीटर समेत बेहरा के राजेश माझी के यहां से पांच लीटर चूलाई शराब जब्त किया गया। पुलिस को देख तीनों कारोबारी घर छोड़ फरार हो गए। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में फरार तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर बलथर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के परसौनी से छापामारी कर 92 बोतल (27.9 लीटर) नेपाली कस्तूरी निंबू फ्रेस शराब के साथ चन्द्रिका साह(50) को गिरफ्तार किया है। इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा गया है। वही शराब के नशे में परसौनी गांव के साहेब राम(26) को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय को भेजा गया है।