बलथर गांव में कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया 15 दिवसीय प्रशिक्षण।

बलथर गांव में कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया 15 दिवसीय प्रशिक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के बलथर गांव में स्थित कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेडके डायरेक्टर सह उद्योगपति के गैर आवासीय आवास में 15 दिवसीय ड्राइवर कम डिलेवरी बॉय का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।एसडीओ धनंजय कुमार और सीईपीएल के डायरेक्टर धनेश पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया।इस अवसर को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए यह बेहतर अवसर है।

इससे प्रशिक्षण लेकर बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा।यह सुनहरा अवसर है।एसडीओ श्री कुमार ने आगे कहा कि रोजगार के ट्रेंड बदल रहे है।बदलते ट्रेंड में सकारात्मक सोंच के साथ नए चुनौतियों के लिए तैयार रहे।युवा में उत्साह के साथ ऊर्जा होती है।ऐसे में सही दिशा मिले, यही भविष्य के लिए कारगर है।व्यक्ति का सकारात्मक सोच ही जीवन मे आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा।डायरेक्टर श्री पटेल ने कहा कि आपके पास जितना टैलेंट होगा, उतना आगे बढिये।

मैं आपके हर सफल कदम में आपके साथ हु।एनपी टेक्नोलॉजी & फाइनेंशियल अडवाइजर के पंकज शर्मा और नवीन नैयर ने बताया कि इस संस्था के तरफ से प्रशिक्षक सुशांत महेष्वरी और नाजीर अहमद ने इस कार्य के लिए आये पचास युवाओं को प्रशिक्षित किया। 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में युवाओं को इसके कार्य करने के तौर तरीकों व अन्य पहलुओं पर विस्तार से बताया गया।बताया गया कि इनदिनों ऑनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज चला हुआ है।इसमे प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी के बाद भविष्य में आगे बढ़ने की बहुत संभावनाये है।लोग अब ऑनलाइन खरीददारी कर सहूलियत से उनके समान घरों तक पहुचे, यही चाहते है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शत प्रतिशत सक्षमता निर्यात द्वारा प्रायोजित है।इसमे रोजगार के अलावे एटरपेन्योरशिप का अवसर है।जहाँ चालक वाहन का मालिक हो सकता है।डायरेक्टर श्री पटेल ने कहा कि इसमे प्रशिक्षण पाकर युवा अपना भविष्य खुद बना सकेंगे।शुरुआत के समय कंपनी के तरफ से 12 हजार रुपये मिलेंगे।और लोडेक्स कंपनी के तहत पटना, दिल्ली और कलकत्ता में रोजगार मिलेंगे।मौके पर मधुसूदन पटेल के अलावे कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *