विद्यालय में घटिया काम होते देख स्थानीय  ग्रामीणों ने  निर्माण कार्य को रोका।

विद्यालय में घटिया काम होते देख स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोका।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवादाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड में इनदिनों घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर विकास कार्यो को गति देने की परंपरा चल गई है।ताजा मामला प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने बालक मध्य विद्यालय में घटिया सड़क निर्माण कार्य को देख ग्रामीणों की आपत्ति पर कार्य को रोक दिया गया है। बीआरसी कार्यालय के गेट तक ईट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

यह कार्य विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव के नीधि से कराया जा रहा है। करीब पांच लाख की लागत से तीन सौ पचास फुट सड़क बनाने है। संवेदक द्वारा इस पर ईट सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है।जो मानक के काफी विपरीत है। सोलिंग में सबसे घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा था। ईट को खड़ा डालना था पर पट सोलिंग हो रहा था। इसे देख स्थानीय ग्रामीण महेन्द्र महतो, राजन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, मनौबर मियां, लोकेश यादव आदि ने इसकी शिकायत सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से किया। शिकायत के आलोक में सहायक अभियंता ने मंगलवार को कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता मिली। जिसपर सहायक अभियंता ने तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया। फिर पहले से हुयें ईट सोलिंग को उखाड़कर एक नंबर ईट से ईट खड़ा कर सोलिंग करने के बाद पीसीसी करने का निर्देश दिया। अधिकारी के निर्देश के बाद घटिया ईट को हटाया जा रहा है। सहायक अभियंता राहुल वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों का शिकायत समय से मिला है। जिसके निरीक्षण के बाद लोगोंं कि शिकायत सही मिली थी। घटिया ईट से सोलिंग की ईटों को हटाकर बढियां ईट से सोलिंग करने के बाद पीसीसी निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *