किसके कमी से वंचित रहा यह पंचायत क्या पश्चिमी चंपारण में हीं भरे पड़े हैं सारे भ्रष्टाचारी।

किसके कमी से वंचित रहा यह पंचायत क्या पश्चिमी चंपारण में हीं भरे पड़े हैं सारे भ्रष्टाचारी।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर  रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बिहार राज्य में पश्चिमी चंपारण जहां आज भी चंपारण के चौपट निवास करते हैं।इसलिए तो प्रशांत किशोर जैसे चंद भ्रष्ट पूर्व यूपीएससी के काबिल नुमाइंदों को लेकर भितिहारवा चले आते हैं पदयात्रा करने। क्योंकि अब ना अंग्रेज रहे,और ना ही गुलामी रही।  बस मिल गई ब्यूरोक्रेट को आजादी रूपी चाबुक। जिससे आम जनता,जो आजाद भारत के लोकतंत्र के सपूत का लाते हैं। उनके पीठ पर कोड़ा मारो,राज करो।

जो भी इस आजाद भारत के कथित नेताओं से जो सत्तासीन हैं अगर हिस्सेदारी लेनी है तो वह किसी विजिलेंस कमीशन के शरण में नहीं जाता है और ना ही लोकायुक्त के। सीधे मुंह उठाया और चला आया इस चंपारण के चौपट जो पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत- गौनाहा थाना अंचल + प्रखण्ड के उस छोटे से भूखंड जो भितिहारवा पंचायत के भितिहारवा गांव चंपारण के चौपट जिनका नामकरण गुलामी के समय अंग्रेजों ने करके छोड़ दिया। संसार के शातिर आज भी चंपारण के लोगों को चौपट समझते हैं। तभी तो कभी था स्वराज यात्रा ,और आज के शातिरों की टोली ने नाम दिया सुराज यात्रा।भले गांधी से विचार यानी नियत मिले न मिले (लक्ष्मीनारायण) से मिलने के लिए राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद्र गांधी यानी महात्मा गांधी का फोटो लगा लिया ।पदयात्रा शुरू किया। इतनी लागत से इतना खर्चा आखिर कहां से आता है?  क्या इन शातिरों के टीम में भगवान कुबेर भी अदृश्य होकर पैदल ही निकल पड़े हैं क्या? तभी तो सुराज यात्रा में धन कम नहीं पड़ता।

विडंबना देखिए पंचायत से लेकर राष्ट्रपति के चुनाव तक चुनाव आयोग की निगाह लगी रहती है। परंतु सुराज यात्रा पर किसी भी भ्रष्ट नेता,मंत्री,कमीशन की ध्यान नहीं है।इस समय सबकी निगाहें जैसे मीडिया, देशी-विदेशी सबकी निगाह बस भारत की महान समाजसेवी श्रद्धा वालकर एवं उसके कातिल पर हैं। चाहे वैसे ही क्यों ना हो,भारत के बड़े-बड़े इस्लामिक जानकर भी हजरत ओवैसी को जानकार भी हैं हजरत ओवैसी को भारत के सबसे बड़े जलसे के साउंड सिस्टम का अंश जैसा खाने लगे हैं।बेचारे बड़े-बड़े अच्छे खासे  मुद्दों पर सवाल उठाते हैं।परंतु उनपर सत्तासीन लोग ध्यान ही नहीं देते।अगर ओवैसी साहब को  भारत के बड़े कुर्सियों में से एक पर भी बैठा दी जाए,तब देखना बहुत कुछ बदल जाएगा।ओवैसी साहब श्रद्धा वालकर पर बहुत कुछ बोले,परंतु सुनने वाला कौन है ? प्रशांत किशोर पर तथा उनके सुराज यात्रा पर कुछ नहीं बोला अब तक,क्यों ?
प्रशांत किशोर बाबू चंपारण से पदयात्रा किए परंतु उस दौरान नरकटियागंज उस उपेक्षित मलदहिया पंचायत का महादलित टोला वार्ड नंबर 7 जो सात निश्चय के योजनाओं से वंचित हैं। चैंगवना राजस्व ग्राम के बगल में ही एक वंचित सवनाहा टोला जहां इस पंचायत के महान समाजसेवी स्व० ओमकारमणि तिवारी जो विजयमणि तिवारी के पिता थे। पिंटू तिवारी उर्फ अखिलेशमणि तिवारी इनके भाई स्व० रिंटू उर्फ अरविंद तिवारी जो जदयू के वरिष्ठ नेता है। जो विगत दिनों में स्वर्ग सिधार गए। अखिलेश तिवारी जदयू प्रखंड अध्यक्ष के साथ सांसद प्रतिनिधि भी हैं। इनकी पत्नी इसी महादलित टोले के सवानाहा प्राथमिक विद्यालय में प्र ० शिक्षिका है।

फिर भी आजादी के 76 वे वर्ष में इस टोले में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक भी शौचालय नहीं है।हालाकी मलदहिया पंचायत कागजों में (ओडीएफ) घोषित है।इंदिरा आवास तो रहने दीजिए,यहां महादलितों को पानी की क्यों आवश्यकता पड़ेगी ?ऐसा जनप्रतिनिधियों के साथ सात निश्चय के सारे निश्चय यहां फेल हैं।क्योंकि रिश्वत का बहुत बड़ा इस वार्ड में खेल है।भूतपूर्व वार्ड सदस्य महादलित महिला रीता देवी जो जग राम की पत्नी है,उन्होंने बताया कि वर्तमान वार्ड सदस्य मोटरा  देवी हैं जो हरिंदर राय की पत्नी है। इन्हे इस वार्ड से कोई खास मतलब नहीं है।इस अवहेलना के पूर्ण रवैया के बारे में वर्तमान मुखिया से तीन बार हमारे संवाददाता मिलने गए,परंतु नहीं मिले तथा दो बार पहले शिष्टाचार मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा था लिखित में हमारे संपूर्ण इस पंचायत में लगभग ठीक ही काम हुआ है।सात निश्चय में कुछ निश्चय पूरा है जैसे 5 पूरा हुआ है 2 बाकी है।

जब हमारे वरिष्ठ पत्रकार बिनवलिया निवासी भाई अजहरुद्दीन जो महान समाजसेवी भी हैं,उन्होंने कहा लगभग सभी पंचायतों में बुधवार को आजाद अधिकारी मटन, चिकन बिरयानी की पार्टी वर्तमान प्रतिनिधियों से जांच के नाम लेते है।वसूली इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढ़ रहे है। मुख्यमंत्री महोदय इतनी सैलरी देते नहीं इसलिए खानापूर्ति के लिए अवैध वसूली का जरिया बना है। लोजपा के जिला अध्यक्ष ने अपने  बयान में बताया कि ,अगर शीघ्र इस वार्ड में नलजल कि व्यवस्था के साथ शौचालय का निर्माण होना चाहिए । महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष – निधि कुमारी सिंह जो युराज दीपेंद्र रामनगर राज परिवार सदस्य हैं,उन्होंने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिनाश कुमार वर्मा के साथ पार्टी के मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा के साथ दौरा करके ऊपर तक अवाज़ पहुंचाने की इच्छा बना लिया है। जिसे गरीबों, महादलितों के हित में शीघ्र कल्याण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *