विशेष अभियान के तहत वाहन जांच क्रम में 5 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

विशेष अभियान के तहत वाहन जांच क्रम में 5 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

Bettiah Bihar West Champaran

विशेष अभियान के तहत वाहन जांच क्रम में 5 अभियुक्त की गिरफ्तारी।

मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान में कुल 10 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 शराब सेवन में शामिल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के सचिव – सह आयुक्त उत्पाद, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी प. चम्पारण के निर्देशानुसार अगामी पर्व को देखते हुए जिले में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक- 06.09.2023 एवं 07.09.2023 को विशेष अभियान के तहत जिले में शिवराजपुर थाना – नौतन, शिवरही मठिया, थाना- जगदीशपुर, मथुरा चौक, थाना- शिकारपुर आदि जगहो पर मद्यनिषेध विभाग के द्वारा अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध अभियान में 05 अवैध शराब कारोबारियों के साथ साथ नेपाल एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर अवस्थित मद्यनिषेध जाँच चौकी एवं अन्य मार्गों पर भी वाहन जॉच एवं ब्रेथ एनालाईजर जॉच की गई, जॉच के क्रम में 5 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस विशेष अभियान में कुल- 10 (दस) अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। छापामारी के क्रम में कुल 175.880 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 15.000 ली. देशी शराब जब्त किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *