बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में डीसीएलआर के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में अगले 15 अगस्त को ब्लड डोनेशन के लिए एक शिविर लगाने को लेकर चर्चा हुई।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है, इसको लेकर वयापक प्रचार प्रसार कराने की बात कही गई।कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीसीएलआर कुमार प्रशांत ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम एक मिसाल कायम करेगी।जो काफी सराहनीय है।रक्तदान से शरीर स्वस्थ भी रहता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0 नजीर ने बताया कि रक्तदान करने से केलोस्ट्रोल घटता है। सीओ मनीष कुमार, बीडीओ मीरा शर्मा, प्रमुख नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।इससे किसी की जिंदगी को बचाई जा सकती है।इनलोगों ने आगे भी ऐसे रक्तदान शिविर लगाने की बात कही।इसके लिए तैयारी जोरों पर करने की कवायद शुरू कर दी गई है।बाद में डीसीएलआर ने अंचल कार्यालय पहुँच कर बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया।इस दौरान समीक्षात्मक बैठक कर कई जरूरी निर्देश भी दिए।समीक्षात्मक बैठक में दाखिल खारिज, आरटीपीएस, बाढ़ राहत कार्य, बंदोबस्ती, पीपी आदि पर चर्चा की गई।डीसीएलआर ने बताया कि बाढ़ राहत पर काम चल रहा है।वही सीओ मनीष कुमार ने बताया कि स्टेट लेवल की रैकिंग में सिकटा अंचल गत एक साल में 528 वे न0 से घट कर 378 पर पहुँच गया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मिशाल कायम होगा।रक्तदान से शरीर स्वस्थ भी होगा।