सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/सिकटा – प्रखंड के कठिया मठिया पंचायत अंतर्गत कठिया मठिया में यूनिसेफ के सहयोगी संस्था प्रथम के उड़ान किशोरी समूह द्वारा बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में किशोरी समूह द्वारा पंचायत के मुखिया आसमा खातून को सम्मानित किया। इसके बाद पंचायत में समस्याओं से संबंधित मांग पत्र मुखिया को सौपा गया।बालिकाओ द्वारा मुखिया से पंचायत में बाल संरक्षण समिति की बैठक करने एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, बालश्रम, बालविवाह,दहेज प्रथा, साफ सफाई, सामाजिक सुरक्षा योजना,लिंग भेदभाव आदि जैसे मुद्दे रखे जिसमें मुखिया आसमा खातुन द्वारा बताया गया बच्चे ही पंचायत के भविष्य है उनकी अच्छी शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक सभी योजनाए परिवार को दिया जायेगा ताकि बच्चे की पढ़ाई में समस्या न हो साथ ही सभी पंचायत के जितने बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको सहयोग एवं पुरस्कृत किया जायेगा । हर बच्चे को शिक्षा के मूल धारा से जोड़ा जाएगा स्कूल में मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया पहले बेटियों को कोख में मार देते थे आज जन्म देने के बाद बालविवाह करके आग में धकेल देते है,, लिंग भेदभाव करके, उनको अच्छी शिक्षा न देकर भी उनके अधिकारों को मार देते है आज लड़किया देश के हर पायदान पर है ऐसा प्रयास किया जा रहा है की हर बच्चे को उनका अधिकार मिले ,बच्चे को सहभागिता मिले बच्चों के साथ समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा तब बालश्रम, बालविवाह, बाल तस्करी, नशा,आदि का शिकार कोई बच्चा न होगा। हर जगह एक ऐसा मंच होना चाहिये जहां बच्चे अपनी बात पूरी आजादी से रख सके समाज में लड़का लड़की को लेकर कोई भेदभाव न हो सभी को सामान्य अधिकार मिले। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम ने बताया पंचायत में किसी बच्चे को कोई समस्या नहीं होगी मै हर बच्चे को पूरी सहयोग करूंगा उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई दिक्कत नहीं होगी । मौके पर किशोरी समूह के, रूकसाना, रीता, शाहिस्ता, सबीना, सहिमा, अलीमा, आँचल, शिवानी मीनल, ब्यूटी, और इसरत जहां शामिल रही।