आप अगर अपने आप को घर में स्वस्थ और सुरक्षित रख पाते है तो आपका बहुत उपकार रहेगा: मुमताज

आप अगर अपने आप को घर में स्वस्थ और सुरक्षित रख पाते है तो आपका बहुत उपकार रहेगा: मुमताज

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ से अपने राज्य वासियों से निवेदन किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के जनता से हाथ जोड़ कर अपील किया है तो जरूर स्थिति गंभीर या चिन्ताजनक है, हम भारत के नागरिकों को ही अपनी-अपनी स्वस्थ और अपने-अपने परिवार के स्वास्थ्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से लाॅक डाउन को पुरी तरह से 14 अप्रैल 2020 या सरकार के अगले आदेश तक सफल बना कर भारत को स्वस्थ बना सकते हैं।
हमें उस पंक्ति को धरातल पर लाना ही नहीं बल्कि उसपर अमल भी करना होगा तभी हम कह पाएंगे

स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत

मुझे अपना हर मित्र और राज्य की जनता, स्वस्थ और सुरक्षित चाहिए आप मेरे अमुल्य धरोहर हैं।
आप अगर अपने आप को स्वस्थ रखते हैं तो मुझ पर आपका बहुत बड़ा ॠण और उपकार रहेगा।
ईश्वर आपको स्वस्थ बनाए रखे।
समृध्दि तो हम हमारी एकता, अखंडता और संयम से पुनः अर्जित कर लेंगे।

?कृपया स्वयं का ख्याल रखें?

आगे मुमताज़ अहमद ने कहा कि जितना संभव हो सकता है उतना हमारे टीम और संगठन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्री रंजीत सिंह वर्मा के तरफ से सहयोग किया जाता है और  28-29-30-31 मार्च को पश्चिम चम्पारण जिला के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के तीन या चार सदस्यीय टीम बनाकर देशी मास्क,सेनिटाजर, ग्लोब्स, स्प्रीट, एंटी सेफ्टीक साबुन और आवश्यक सामग्री जरूरत मंद परिवार के घर-घर जा वितरण करने और ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और संयम और धैर्य बनाकर घर में रहने के लिए भी आग्रह किया जायेगा । और जरुरत पड़ने पर संगठन के तरफ आगे भी सामग्री वितरण की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *