नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन चनपटिया ने सफलतापूर्वक पार किया एक वर्ष का सफर।

नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन चनपटिया ने सफलतापूर्वक पार किया एक वर्ष का सफर।

Bihar West Champaran

उत्साह एवं उमंग के साथ मनायी गयी पहली वर्षगाठ।*

*उद्यम स्थापित किए गए उद्यमियों द्वारा अबतक 10.45 करोड़ रूपये की बिक्री की गयी है।

उद्यमियों द्वारा 03 करोड़ 80 लाख रूपये की आधुनिक मशीनें खरीदी गयी है, खरीदे गये मशीन पर 65 लाख 40 हजार रूपये का टैक्स भी दिये।

49 उद्यमियों को किया गया है स्थान आवंटित।

15 दिनों में 25 और उद्यम किए जाएंगे प्रारंभ।

सकारात्मक सोच, नई उर्जा, उमंग, उत्साह के साथ एक-दूसरे का सहयोग करते हुए सशक्त राष्ट्र के निर्माण में दें सहभागिता: जिलाधिकारी।*

एक साल की जर्नी बेहद ही महत्वपूर्ण, सभी उद्यमी नींव के हैं पत्थर।

प्रोडक्ट की क्वालिटी उम्दा रखते हुए जिला, राज्य और राष्ट्र का नाम करते रहें रौशन।

बेतिया /चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट, स्थानीय चनपटिया के बजार समिति के प्रांगण में नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन की फौलादी नींव सकारात्मक सोच, बड़े सपने, मजबूत इरादे, प्राणवान-ऊर्जावान तरीके से 28 जून, 2020 को रखी गयी थी। स्टार्टअप जोन बेबी स्टेप की तरह आगे बढ़ता गया और धीरे-धीरे एक वर्ष का सफर सफलतापूर्वक 28 जून, 2021 को पार कर गया है।

अभी तक 49 उद्यमियों को स्थान आवंटित किया जा चुका है। नए उद्यम स्थापित करने के लिए 93 अन्य उद्यमियों द्वारा स्थान आवंटन हेतु आवेदन समर्पित किया गया है। स्थान आवंटित किए गए 29 उद्यमियों द्वारा चनपटिया में उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। अगले 15 दिनों में 25 और उद्यम प्रारंभ हो जायेगा। उद्यम स्थापित किए गए उद्यमियों द्वारा अबतक लगभग 10.45 करोड़ रूपये की बिक्री देश-विदेशों में की जा चुकी है।

उद्यम स्थापित किए गए उद्यमियों द्वारा लगभग 03 करोड़ 80 लाख रूपये की आधुनिक मशीन खरीदी गयी है, जिसके एवज में 65 लाख 40 हजार रूपये टैक्स का भुगतान भी किए हैं। स्टार्टअप जोन अंतर्गत उद्यम स्थापित होने से 750 से ज्यादा कामगार एवं सैकड़ों श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो सका है। साथ ही चनपटिया स्टार्टअप जोन से संबंधित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से 05 करोड़ 29 लाख रूपये की राशि हस्तगत कराया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में समाहरणालय सभाकक्ष में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ स्टार्टअप जोन की पहली वर्षगाठ मनायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि स्टार्टअप जोन की एक साल की जर्नी बेहद ही महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में इस दिन को याद रखा जायेगा। सभी अधिकारियों, बैंकर्स, उद्यमियों के समन्वित प्रयास से पश्चिम चम्पारण जिला आज इस मुकाम पर पहुंचा है, जहां देश और विदेशों में भी चनपटिया स्टार्टअप जोन की ख्याति फैल रही है। यहां के बनाये गये प्रोडक्ट विभिन्न जगहों पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसी सकारात्मक सोच, नई उजा, उमंग, उत्साह के साथ एक-दूसरे का सहयोग करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दें। प्रोडक्ट की क्वालिटी उम्दा रखते हुए जिला, राज्य और राष्ट्र का नाम रौशन करते रहें। उन्होंने कहा कि इस सफलता से ज्यादा उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है, बस पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ आगे बढ़ते रहना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य इसी जिले में मिल सके। आप जीविकोपार्जन के लिए घर-बार छोड़कर कार्य कर रहे थे, लेकिन अब हम सभी को ऐसा प्रयास करना है कि आने वाली पीढ़ियों को जीविकोपार्जन के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। वे इसी जिले में रोजगार करें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें। पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन का हब बनायें।

उन्होंने कहा कि इस क्रम में आपस में मिलजुल कर कार्य करना होगा। बिना किसी लालच, द्वेश, ईष्या के एक-दूसरे का साथ देते हुए जिले के विकास का पहिया तेजी के साथ आगे बढ़ाना है ताकि पश्चिम चम्पारण जिला का नाम देश-विदेशों में प्रोडक्शन हब के रूप में और विख्यात हो सके।

इस अवसर पर उद्यमी शोएब ताहिर ने लाॅकडाउन के दरम्यान की हुई परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता तो आज यह मुकाम हासिल नहीं होता। उन्होंने कहा कि इतने छोटे स्थल पर इतने बड़े पैमाने पर 10 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करना बहुत बड़ी बात है। श्रमिक अब ऑनर बन गये हैं। सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है। यह सब आदरणीय जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने जो सपना देखा है, हमसभी उद्यमी मिलकर उस सपने को जरूर पूरा करेंगे आने वाले समय में पूरी लगन एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए चम्पारण के ब्रांड को पूरे विश्व में पहुंचायेंगे।

श्रीमती अर्चना कुशवाहा ने कहा कि बाहर में हमें वर्कर कहा जाता था, अब इस जिले में जिला प्रशासन की बदौलत हम ऑनर बन गये हैं। हमारे यहां के प्रोडक्ट देश-विदेश में बड़ी ही आसानी से बिक्री हो रहे हैं तथा इसकी डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कार्य में जिला प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है।

लाॅकडाउन के दरम्यान इंजीनियरिंग का जाॅब जाने के बाद जिले में अपना उद्यम स्थापित करने वाले श्री मृत्युंजय कुमार शर्मा ने बताया कि जाॅब जाने के बाद उनके पास कोई काम नहीं था। जिला प्रशासन के सहयोग से मुझे उद्योग स्थापित करने में मदद मिली। हाल के दिनों में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य का केवल मास्क बनाकर बिक्री किया हूं और इसकी क्वालिटी देखकर डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी तरह इद्रीश अंसारी, फिरोज कैसर, ओमप्रकाश कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन की हरसंभव सुविधा प्रदान करने के कारण ही आज चनपटिया नवप्रर्वतन स्टार्टअप जोन सफलतापूर्वक अपना एक साल पूरा किया है।

उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का प्राणवान होना मुख्य बात है। उर्जावान व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ जीवन का इतिहास लिखता है। कुछ बेहतर करने का जज्बा इसी तरह बनाये रखें। जिलाधिकारी महोदय के सपने को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलते रहें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आपदा को अवसर में बदलते हुए पश्चिम चम्पारण जिला आज इस मुकाम पर पहुंचा है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, सहायक निदेशक, डीआरडीए, श्री राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री शैलेश पाण्डेय, एलडीएम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, चनपटिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये और अपने अनुभवों को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *