सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया / सिकटा– स्थानीय पुलिस ने शनिवार को वाहन जाँच के क्रम में बॉडर चौक से तीस पीस नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वह नेपाल से बाइक पर शराब लेकर आ रहा था।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना के मथुरा निवासी भूषण बीन के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस दल बॉडर के तरफ गश्ती के दौरान गई थी। बॉडर चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच एक बाइक नेपाल के तरफ से पहुंची।
उसे रोककर तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास से प्रति 300 एमएल का तीस पीस नेपाली कस्तूरी शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कारोबारी का टीवीएस बाइक BR-AV-6928 जब्त किया गया है, वह कबाड़ी का काम करता है इसी आड़ में शराब भी बेचता था।