वक्फ एक्ट 2025 पर विस्तारपूर्वक हुई चर्चा।

वक्फ एक्ट 2025 पर विस्तारपूर्वक हुई चर्चा।

Bettiah Bihar West Champaran

वक्फ एक्ट 2025 पर विस्तारपूर्वक हुई चर्चा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,मीना बाजार के समीप,जंगी मस्जिद परिसर में, स्थित,सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी के बैनर तले,वक्फ एक्ट 2025 पर विस्तारपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात डॉक्टर, ऑर्थोपेडिक सर्जन,मोहम्मद जावेद कमर ने की,जबकि इसका संचालन,इसके सचिव डॉक्टर नसीम अहमद नसीम ने किया। इस कार्यक्रम में, विशेष अतिथि के रूप में, स्थानीय,विधान पार्षद,बिहार आफाकअहमद की उपस्थिति सराहनीय रही।इस कार्यक्रम, में शहर के मशहूरअधिवक्ता, रउफूलआज़म ने कानूनी नुक्तानजर से विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को इसकी बारीकियां को समझाया कि
वक्फ का कानूनअल्लाह का कानून है,इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है,केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार ने वक्फ की संपत्ति को हड़पने ,कब्जा करने,बेचने की नीयत से किस प्रकार वक्फ एक्ट में संशोधन लाकर,मुस्लिम समुदायों के पूर्वजों के द्वारा अपने महत्वाकांक्षी और कीमती भूमि को मुस्लिम समुदायों के विकास,भविष्य में काम आने वाले आवश्यक जरूरत को पूर्ति करने हेतु, जिसमें मस्जिद,मक्तब,मदरसा, कब्रिस्तान,मुसाफिरखाना,सासामुदायिक भवन का
निर्माण,इसका देखभाल, विकास के लिए इसको वक्फ किया गया था,वक्फ की संपत्ति केआय से इन सभी पर खर्च करके उसको बचाया जा सके,जिस से मुस्लिम समुदाय के हित में काम आ सके।
इस कार्यक्रम में हमीरुल हुडा फैजी डॉक्टर जाकिर हुसैन जाकिर,जुबेरअहमद,इब्रार अहमद,अफरोज अहमद, औरंगजेबआलम,मोहम्मद जाकिर एडवोकेट,मोहम्मदसी कमरूज जमा कमर,ख़लीकुल आज़म,मोहम्मद कैश, शमशाद सैफी,डॉ आरआजम, नुरुल इस्लाम इत्यादि ने इस बात का समर्थन किया है कि केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार की नीयत ठीक नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित,सभी महानुभावों ने
अधिवक्ता राऊफुलआज़म का शुक्रिया अदा किया, प्रोग्राम समाप्ति की घोषणा,लाइब्रेरी के सदर डॉक्टर मोहम्मद जावेद कमर में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *