लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार नही रहे 98 साल के उम्र में उनका देहांत हो गया है

लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार नही रहे 98 साल के उम्र में उनका देहांत हो गया है

Delhi Desh-Videsh Entertainment Mumbai National News

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ,जिनका निधन 98 साल के उम्र के हो गया है। वे पिछले 50 साल से अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ राह रहे थे। वे लंबे समय से बीमार थे, इस खबर की पुष्टि उनके परिवार के नजदीकी मित्र फैसल फारूकी ने ट्वीट कर के दी।

“With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, a few minutes ago. We are from God and to Him, we return”. Dilip Saab was admitted to Hinduja Hospital after falling ill of breathlessness. Whereas, Dr. Jalil Parkar told a known portal that- “He passed away due to prolonged illness. He was 98”.

“भारी मन और गहरे दुख के साथ, कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं। हम ईश्वर की ओर से हैं और उसी की ओर से लौटते हैं।” सांस लेने में तकलीफ के बाद दिलीप साहब को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, डॉ. जलील पारकर ने एक जाने माने पोर्टल को बताया कि- ”लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. वह 98 ”के थे।

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को द्विपक्षीय फुफ्फुस बहाव (bilateral pleural effusion) का पता चला था – फेफड़ों के बाहर फुस्फुस(pleural) की परतों के बीच अतिरिक्त तरल पदार्थ का निर्माण और एक सफल फुफ्फुस आकांक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी।

6 जून को उनको हॉस्पिटल ले गया गया था उनको ऑक्सिजन लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था यह तब पाता चला जब शरद पवार उनसे मिलने गए थे और उन्होंने उनकी एक तस्वीर ली थी। 11 जून को उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनके ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया था कि

“Don’t believe in WhatsApp forwards. Saab is stable. Thank you for your heartfelt duas and prayers. As per doctors, he should be home in 2-3 days.”

“व्हाट्सअप फॉरवर्ड वाले अफवाहों में न पड़े दिलीप सब अब स्टेबल है दुआ और प्राथना के लिए दिल से धन्यवाद डॉक्टरों के अनुसार वे 2-3 दिन के वे घर होंगे”

उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था उनकी पहली फ़िल्म ज्वार भट्टा जो 1944 में रिलीज हुई थी। लगभग वे 50 साल तक फ़िल्म दुनिया से जुड़े रहे उन्होंने लगभग 65 फिल्मो में काम किया जिसमें से मुगले-ए-आज़म,देवदास,राम और श्याम, नया दौर,मधुमती,क्रांति,गंगा जमुना,विधाता, शक्ति एवं मसाल जो अपने जमाने के बेहतरीन फ़िल्म थी।

उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में उनका नाम किसी ऐसे अभिनेता के तौर पर है जिन्होंने सबसे ज्यादा अवार्ड जीते हो, वे सबसे पहले मेथड एक्टर के रूप के जाने जाते है,वे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था 2015 में उनको पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका हैं

हमे एक ऐसे व्यक्ति की क्षति हुई है जिसका पूर्ण होने मुश्किल हैं हम सब की दुआ उनके परिवार के साथ है उनको इस घड़ी में हिम्मत दे इस दुःख से लड़ने के लिये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *