अस्पताल के स्थापना रुम का ताला तोड़कर कागजातों के साथ छेड़छाड़।

अस्पताल के स्थापना रुम का ताला तोड़कर कागजातों के साथ छेड़छाड़।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

अस्पताल के स्थापना रुम का ताला तोड़कर कागजातों के साथ छेड़छाड़।

शक के आधार पर पुलिस ने एक को पकड़ा,कर रही है पूछताछ।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौंरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना रुम का ताला सफाई कर्मी द्वारा काटने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही इस कार्यालय के ड्रावरोज को तोड़ा गया है और कई फाइलों को तीतर बितर किया गया है।

यह घटना रात के डेढ़ बजे की बताई जा रही है। चोर ने डेढ़ बजे ताला काटकर स्थापना कार्यालय में प्रवेश किया और दो बजकर 40 मिनट पर उस कार्यालय से बाहर निकला है। इस कार्यालय में सभी आवश्यक और गोपनीय फाइलों को रखा जाता है। इस कार्यालय में प्रधान लिपिक संत भास्कर बैठते हैं। इधर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में समित सान्याल नामक एनजीओ का सफाईकर्मी कार्य करता है। सफाईकर्मी अमन राउत स्थापना का ताला काटकर रात के ढाई बजे प्रवेश कर गोपनीय फाइलों के साथ छेड़छाड़ किया है। सीसीटीवी में उसका फोटो दिखाई दे रहा है।

दूसरे अन्य व्यक्ति के बारे में भी खोजबीन किया जा रहा है कि वह कौन है जो स्थापना के आसपास रैंकिंक कर रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है। वहीं फाइलों की भी जांच चल रही है कि कोई फाइल गुम तो नहीं हुई है और सफाईकर्मी किस उद्देश्य से कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें क्या चुराने के उद्देश्य से गया था। फिलहाल अभी कुछ कहना सही नहीं होगा।

इधर सूत्रों पर विश्वास करें तो कहीं कहीं यह भी चर्चा में बातें छनकर आ रही है कि इस माह और अगले माह में अस्पताल में कार्यरत कुछ लोग सेवानिवृत हो रहे हैं। वे फर्जी तरीके से कार्य कर रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद जब उनकी स्थापना में रखे गए कुंडली की जांच होगी तो उनके फंसने के ज्यादा आसार हैं। इसी कारण फाइलों को गुम कराने की योजना थी। फिलहाल जब तक इसकी जांच नहीं होती है, तब तक कुछ कहना सही नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *