दूल्हा आंख से दिव्यांग रहने पर दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी से किया इंकार,बारातियों को बनाया बंधक।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
गौनाहा (पच्छिम चम्पारण)
शाहोदरा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव के बनबौरीया पंचायत में शादी समारोह के स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हाआंख से दिव्यांग होने पर दुल्हन ने स्टेज पर ही दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की पक्ष वालों ने बारातियों को बंधक बना लिया। संवाददाता को घटना के बारे में जानकारी मिली है कि लड़का बीपीएससी कैटिगरी टीचर है,लड़की ने वरमाला के दौरान जब लड़के को करीब से देखा तो पता चला कि वह एक आंख से दिव्यांग है,इसके बाद लड़की ने स्टेज पर ही शादी से करने से इनकार कर दिया।मौके पर अफरातफरी मच गई।लड़के वाले और लड़की वालों में मारपीट की नौबतआ गई।पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। लड़की को शादी से इनकार करने पर लड़के वालों को बैरंग ही बारात लेकर लौटना पड़ा।पुलिस को दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कराया,देर रात बारात बिना दुल्हन के ही घर वापस लौट गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष,विकास कुमार ने संवाददाता को बताया कि बनबैरिया गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, स्थिति को नियंत्रित किया था, उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखितआवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
