BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह ने टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेताओ के लिए इनाम की राशि घोषित किया है, जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 1 करोड़, सिल्वर पदक विजेताओं मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया को 50 लाख तथा ब्रॉन्ज़ अर्थात ताम्बा पदक विजेताओं PV सिंधु, लोवलीना बोरगोहैँ और बजरंग पुनिया को 25 लाख की रकम पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ दिया जाएगा।
ये एक अच्छी कदम है जिससे आगे होने वाले किसी भी आयोजनों के लिए भागीदारी के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। जिस तरह से इस ओलंपिक में खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया है पूरे देश की ध्यान अपने तरफ खीचने की प्रयास की है।
कई प्रदेश की सरकारों ने भी अपने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए तरह तरह की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है तथा कई सरकारो ने सरकारी नौकरी की भी घोषणा की है।