बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
साठी: पश्चिमी चंपारण / अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उक्त बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुर रहमान ने कही
मौका था सोमवार को नवमी चौक स्थित सिटी होटल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर माल्यार्पण का उनके साथ जिला कार्यकाणी के शेख रौनक उपाध्यक्ष सेख मिस्टर भाजपा नेत्रि शल्मा खातुन मंडल अध्यक्ष मैनुदिन आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।